पाकिस्तान ने बिगाड़ा था खेलः सुषमा

इमेज स्रोत, AFP
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर भारत-पाक वार्ता को पटरी से उतारने का आरोप लगाया है.
स्वराज ने कहा कि महीने दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक से ठीक पहले <link type="page"><caption> हुर्रियत नेताओं से मुलाक़ात कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140819_talk_kashmir_reaction_du.shtml" platform="highweb"/></link> पाकिस्तान ने वार्ता को पटरी से उतारा.
सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र की 69वीं आम सभा के लिए न्यूयॉर्क में हैं.
स्वराज ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, "नई सरकार ने नया संकेत दिया था लेकिन उन्होंने (पाकिस्तान ने) दोनों देशों के बीच होने वाली बात बिगाड़ दी, उन्होंने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया."
विदेश मंत्री का बयान पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि '25 अगस्त की बैठक भारत ने ही रद्द की थी इसलिए दोनों के बीच वार्ता तभी होगी जब नई दिल्ली पहल करेगा.'
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को आमंत्रित किया था.
सुषमा ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रमंडल और दक्षिण एशियाई विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मौजूद रहे सरताज अज़ीज़ से उन्होंने बात नहीं की.
उन्होंने कहा कि अमरीका में मोदी और नवाज़ शरीफ़ के बीच बातचीत की संभावना नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












