राजनाथ: सार्क में नहीं होगी पाक से बात

इमेज स्रोत, PTI
गृह मंत्री राजनाथ ने कहा है कि इसी महीने होने वाली दक्षिण एशियाई देशों के गृह मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं होगी.
इसी महीने की 18 और 19 तारीख को सार्क (साउथ एशियन एसोसिएशन फ़ॉर रीज़नल कोऑपरेशन) देशों के गृह मंत्रियों का काठमांडू में सम्मेलन हो रहा है.
मीडिया में ख़बरें आई थीं कि सम्मेलन के आलावा भारत और पाक के गृहमंत्रियों के बीच बातचीत की संभावना है.
लेकिन सोमवार को गृह मंत्रालय ने <link type="page"><caption> ट्वीट</caption><url href="https://twitter.com/search?q=hmo&src=typd" platform="highweb"/></link> किया है, ''गृह मंत्री का स्पष्ट मानना है कि आतंक और वार्ता दोनों साथ साथ नहीं चल सकते. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा को नहीं रोकता, कोई भी बात संभव नहीं है.''
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ''आज ऐसी ख़बरें प्रकाशित हुई हैं कि सार्क सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात करेंगे, ये ग़लत हैं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








