मंगलयान ने भेजी लाल ग्रह की पहली तस्वीर

इमेज स्रोत, ISRO
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम मंगलयान ने मंगल ग्रह की पहली तस्वीर भेजी है.
इसरो ने मंगलयान के ट्विटर हैंडल @MarsOrbiter पर लिखा, "यहां नज़ारा ख़ूबसूरत है."
मंगलयान बुधवार सुबह आठ बजे लाल ग्रह की कक्षा में स्थापित किया गया था.
अगले क़रीब छह महीनों तक ये उपग्रह मंगल ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां और तस्वीरें उपलब्ध कराता रहेगा.
शुरुआती विफलताओं के बाद अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी हाल ही में अपना उपग्रह, "मैवेन" मंगल की कक्षा में स्थापित किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








