सोशल सरगर्मी: नासा ने किया इसरो को सलाम

इमेज स्रोत, AP

भारत के मंगलयान की कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के वैज्ञानिकों की ख़ूब प्रशंसा हो रही है.

ट्वीट पर भारतीय ट्रेंडस में मंगलायन की कामयाबी के बाद जो पहले तीन टॉपिक थे-#Mangalyaan, #MissionMars, #MarsMission.

अमरीका की स्पेस एजेंसी नासा ने ट्विटर के ज़रिए भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी है. नासा ( @NASA) ने ट्वीट किया है, "मंगल पर पहुंचने के लिए इसरो को बधाई. मंगलयान लाल ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करने वाले अभियान से जुड़ गया है."

हाल के दिनों में तेजी से लोकप्रिय हुए लेखक अमीश त्रिपाठी@authoramish ने ट्विट किया है, "मंगल का मतलब मंगल ग्रह है. लेकिन संस्कृत में मंगल का मतलब ख़ुशी होती है. मंगलयान की कामयाबी के साथ भारत और इसरो ने इतिहास रच दिया है."

इमेज स्रोत, ISRO

क्रिकेटर कमेंटेटर हर्षा भोगले@bhogleharsha ने ट्विट किया है, "आज इसरो के वैज्ञानिक ही भारत के असली सुपरस्टार हैं."

मंगलयान की कामयाबी के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित किया.

लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके भाषण पर चुटकी लेते दिखे. @DrunkVinodMehta नाम के एकाउंट से ट्वीट किया गया, "इस बार भी मोदी ने इसरो चेयरमैन को संबोधित नहीं करने दिया."

कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल @MPNaveenJindal ने ट्विट किया है, "इसरो के वैज्ञानिकों और प्रत्येक भारतीय को बधाई. पहली बार में ही हमारा मंगल अभियान कामयाब रहा."

इमेज स्रोत, ISRO

एक अन्य उद्योगपति और सांसद राजीव चंद्रशेखर @rajeev_mp ने ट्विट किया, "डॉ. राधाकृष्णन और उनकी टीम को बधाई."

महिला उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ @kiranshaw ने इसरो के वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए लिखा है, "इसरो के वैज्ञानिकों ने आज हर भारतीय का कद ऊंचा कर दिया. यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान, विज्ञान और तकनीक के लिहाज से अहम दिन है. हमें गर्व के साथ इसे सेलिब्रेट करना चाहिए."

बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर भी लोग इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दे रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के पाठक जसमंत मिश्रा लिखते हैं - इरादे मंगल होते हैं तो काम भी मंगल.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>