छत्तीसगढ़ उपचुनाव: नोटा बना दूसरी पसंद

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में नोटा यानी ‘इनमें से कोई नहीं’ को मतदाताओं ने अपनी दूसरी पसंद के तौर पर चुना है.

शनिवार को आए इस उपचुनाव के परिणाम के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार भोजराज नाग को 63,616 वोट मिले, जबकि नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या 13,506 है.

नाग के एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के रूपधर पुड़ो को 12,086 वोट मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं.

नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में यहां 4,710 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.

अंतागढ़ में उपचुनाव के लिए 13 सितम्बर को मतदान हुआ था, जिसमें 58.73 फीसदी लोगों ने हिस्सा लिया था.

बस्तर की अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिये 13 प्रत्याशी मैदान में थे.

लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस समेत दूसरे 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.

इसके बाद चुनाव में भाजपा के भोजराज नाग और अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के रूपधर पुड़ो ही मैदान में बचे थे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>