राष्ट्रपति शी जिनपिंग या 'एलेवन' जिनपिंग!

इमेज स्रोत, AFP
दूरदर्शन ने अपनी उस न्यूज़ एंकर को हटा दिया है जिन्होंने भारत के दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति का नाम शी जिनपिंग की जगह 'एलेवन' जिनपिंग पढ़ दिया था.
दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) अर्चना दत्ता ने बीबीसी से कहा, "उनका नाम उस सूची से हटा दिया गया है जो अस्थायी समाचार वाचकों के लिए तैयार होती है."
अर्चना दत्ता ने कहा कि उन्होंने 'बहुत बड़ी ग़लती' की थी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. अंग्रेज़ी में शब्द शी, एक्सआई (Xi) लिखा जाता है. रोमन में ये 'एलेवन' यानी ग्यारह होता है.
ऐसे में उक्त समाचार वाचिका ने ख़बर पढ़ते वक़्त शी जिनपिंग का नाम 'एलेवन' जिनपिंग पढ़ दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








