न्यूज़ अलर्ट: महाराष्ट्र में सुलझेगा सीटों का मसला?

इमेज स्रोत, PTI

आज जिन ख़बरों के छाए रहने की उम्मीद है, आइए डालें उन पर नज़र.

महाराष्ट्र में दोनों बड़े गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. जहां भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी शिवसेना पर लगातार दबाव बना रही है, वहीं कांग्रेस और एनसीपी भी अभी सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं कर पाए हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि शिवसेना उनकी पार्टी के आत्मसम्मान का ख़्याल रखे.

शिवसेना 2009 के चुनाव की तरह भाजपा को 119 सीटें दे रही है जबकि वो ख़ुद 169 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. भाजपा सीटों का बंटवारा 50:50 के आधार पर चाहती है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर उन्हें कोई अल्टीमेटम नहीं दे सकता है, "हम चाहते हैं कि गठबंधन बना रहे लेकिन सीटों के बंटवारे में महाराष्ट्र की भावनाओं का भी ख़्याल रखना होगा."

दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला आज तय हो सकता है.

आज की अन्य ख़बरें

जनमत संग्रह के मतों की गिनती

इमेज स्रोत, AFP GETTY

स्कॉटलैंड के ब्रिटेन में रहने या स्वतंत्र देश बनने के सवाल पर हुए जनमत संग्रह में मतों की गिनती जारी है. मतगणना के अंतिम नतीजे भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे तक तक आने की संभावना है.

राजनाथ सिंह, सुशील कुमार कोइराला

इमेज स्रोत, PTI

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क देशों के गृह मंत्री नेपाल की राजधानी काठमांडू में एकजुट हो रहे हैं. इस बैठक में ये सभी नेता दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करेंगे.

इंचियोन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हो रहे एशियाई खेलों के मुक़ाबले आज से आरंभ हो रहे हैं. इस बार के एशियाई खेलों का पहला पदक किस देश और किसी खिलाड़ी को मिलता है. इस पर रहेगी हमारी नज़र.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>