हम साथ हैं, बातचीत जारी है: उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI
शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन टूट जाए.
महाराष्ट्र में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, लेकिन 25 साल पुराना शिवसेना-भाजपा गठबंधन अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है.
गठबंधन के भविष्य के बारे में बार-बार पूछे जाने पर उद्धव का कहना था, ''ऐसा कुछ नहीं करूंगा, जिससे गठबंधन टूटे. 25 साल पुराना गठबंधन है, विकल्प देखेंगे. बार-बार ऐसा होता है, लेकिन हम साथ हैं. बीजेपी से हमारी बातचीत जारी है.''
इस बीच उम्मीद है कि भाजपा महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी राजीव प्रताप रूढ़ी सोमवार को किसी भी समय उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात कर सकते हैं.
रस्साकशी बरक़रार
उधर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि शिवसेना एक भरोसेमंद सहयोगी है और बातचीत सही दिशा में जा रही है.

इमेज स्रोत, AFP
उनका कहना था, ''शिवसेना से बातचीत जारी है. शिवसेना प्रमुख को सुझाव भेजे गए हैं, इसलिेए अभी इस पर कुछ टिप्पणी करना सही नहीं है.''
शिवसेना 288 वाली विधानसभा में से कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन भाजपा फ़िलहाल इसके लिए तैयार नहीं दिखती है.
भाजपा चाहती है कि दोनों प्रमुख पार्टियां 135 सीटों पर चुनाव लड़ें जबकि बाक़ी 18 सीटें गठबंधन की छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएं.
लेकिन उद्धव ठाकरे ने साफ़ किया कि वे बीजेपी के लिए 135 सीटें नहीं छोड़ सकते.
2009 के चुनाव में शिवसेना ने 169 और भाजपा ने 119 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के कारण वो कम सीटों पर लड़ने को तैयार नहीं दिखती.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












