माँ से मिले मोदी, प्रणब की बधाई

माँ के साथ मोदी

इमेज स्रोत, PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद में अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुँचे.

हीराबेन ने नरेंद्र मोदी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया.

सरकारी टेलीविज़न चैनल दूरदर्शन के मुताबिक़ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है.

मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत के लिए मंगलवार से गुजरात दौरे पर हैं.

वैसे मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत प्रशासित कश्मीर में आई भीषण बाढ़ के कारण वह अपने जन्मदिन पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं चाहते.

उनके जन्मदिन से एक दिन पहले ही विधानसभा और लोकसभा की कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है.

यहां तक कि गुजरात में भी भाजपा को तीन सीटों का नुकसान उठाना पड़ा.

कहा जा रहा था कि गुजरात की कुल नौ सीटें जीत कर गुजरात भाजपा मोदी को जन्मदिन का तोहफ़ा देगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>