निठारी कांड: फिर टली कोली की फांसी

पुलिस अभिरक्षा में सुरेंद्र कोली

इमेज स्रोत, PTI

सुप्रीम कोर्ट ने निठारी हत्याकांड में दोषी ठहराए गए सुरेंद्र कोली की फांसी की सजा पर अक्तूबर 29 तक के लिए रोक लगा दी है.

इससे पहले कोली को 12 सितंबर तक फांसी दी जानी थी.

अदालत का कहना था कि मौत की सजा पाए व्यक्ति को पुनर्विचार की याचिका दाखिल करने का अधिकार है, जिसकी सुनवाई खुली अदालत में होगी.

निठारी कांड

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोली की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया था.

निठारी हत्याकाण्ड में कुल 16 मामले दायर किए गए हैं. इनमें से पांच मामलों में कोली को मौत की सज़ा सुनाई गई है.

ये सभी मामले बच्चों के यौन शोषण और हत्या से संबंधित हैं. सुरेंद्र कोली फिलहाल मेरठ जेल में बंद हैं.

मनिंदर सिंह पंढेर, जिनके घर सुरेंद्र कोली नौकरी करते और रहते थे, पर भी निठारी हत्याकांड संबंधी कई अभियोग चलाए जा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>