12 सितंबर को दी जाएगी कोली को फाँसी

सुरेंद्र कोली

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

मेरठ जेल के अधीक्षक एसएचएम रिज़वी ने कहा है कि निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फाँसी 12 सितंबर को दी जाएगी और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बीबीसी को बताया, "हमें निठारी कांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फाँसी देने का आदेश प्राप्त हुआ है. अदालत के आदेश को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 12 सितंबर को नियमों के तहत सुरेंद्र कोली फाँसी दी जाएगी. 'जल्लाद' पवन सुरेंद्र कोली को फाँसी देंगे."

साल 2007 में दिल्ली के नज़दीक नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों के सिलसिलेवार अपहरण और हत्या के मामले में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर को गिरफ़्तार किया गया था.

मोनिंदर सिंह पंधेर के घर के पीछे बने नाले से 17 बच्चों के कंकाल बरामद किए गए थे. पुलिस के मुताबिक हत्या से पहले सभी बच्चों का यौन शोषण किया गया था.

अदालत ने इस मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर को कुछ मामलों में बरी किया गया है जबकि कुछ अन्य मामलों में उन पर मुकदमा चल रहा है.

तैयारी पूरी

मेरठ जेल में इससे पहले साल 1975 में एक दोषी को फाँसी दी गई थी.

रिज़वी ने शुक्रवार को कोली से मुलाक़ात भी की. उनके मुताबिक वो सहज और शांत दिखे.

कोली के परिजनों को फाँसी के बारे में जानकारी दे दी गई हैं. उन्हें कोली से मिलने की इजाज़त दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>