नवाज़ शरीफ़ ने लिखा मोदी को ख़त

नवाज़ शरीफ़ और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बाढ़-प्रभावित पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर में भारत की मदद की पेशकश के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.

एक पत्र में नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्षेत्र में शांति और विकास के एजेंडा में आपदा प्रबंधन पर ज़्यादा सहयोग भी शामिल होना चाहिए.

नरेंद्र मोदी के मदद के ख़त के जवाब में नवाज़ शरीफ़ ने लिखा, "मुझे आपका सात सितंबर का ख़त मिला जिसमें आपने अप्रत्याशित बारिश और बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तान के लोगों के लिए सहानुभूति प्रकट की है. साथ ही हमारे राहत कार्य में आपकी मदद की पेशकश भी उतनी ही प्रशंसनीय है. मुश्किल के वक्त में इस तरह की एकता वाकई मूल्यवान है."

भारतीय प्रधान मंत्री ने रविवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को मदद का ख़त भेजा था.

अपने जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा कि वे जानते हैं कि नियंत्रण रेखा के पार भारतीय कश्मीरियों का भी भारी नुकसान हुआ है.

शरीफ़ ने लिखा, "इस मुश्किल घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के लिए दुआ करते हैं और बचाव और राहत कार्य में हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>