बाढ़ से तबाही: 200 की जान गई

इमेज स्रोत, AFP
भारत और पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक दो सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और पंजाब में बाढ़ के कारण कम से कम 110 लोग मारे गए.
भारतीय अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ और भूस्खलन के कारण भारत प्रशासित कश्मीर में क़रीब 100 लोग मारे गए.
यह इलाक़ा पिछले दो दशकों में सबसे भयावह बाढ़ की त्रासदी से गुज़र रहा है.
भारत प्रशासित कश्मीर में गुरुवार को विवाह के लिए 50 लोगों को ले जा रही एक बस बाढ़ में बह गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग मारे गए.

इमेज स्रोत, AFP
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मीडिया को बताया कि तक़रीबन 100 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि स्थानीय मीडिया में 120 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है, जिनमें 14 लोगों के भूस्खलन में मारे जाने की बात कही जा रही है.
अब्दुल्लाह ने कहा कि मदद के लिए सेना को बुलाया गया है.
तबाही का मंज़र

इमेज स्रोत,
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार पिछले पांच दिनों में बाढ़ से क़रीब दो हज़ार लोग बेघर हो गए हैं.
इस बीच, पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अहमद कमल ने कहा है कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में घरों की छत ढहने से सौ लोग दबकर मर गए.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक़, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ही बाढ़ से 40 लोग मारे जा चुके हैं.
लाहौर का काफ़ी हिस्सा बाढ़ के पानी में जलमग्न है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












