शिक्षक दिवस: मोदी की कही 12 ख़ास बातें

इमेज स्रोत, AP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों को दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लगभग हर महापुरुष के जीवन में मां और गुरु का योगदान अहम रहा है.
मोदी के भाषण की 12 अहम बातें:
- जो साल का सोचते हैं वो अनाज बोते हैं, जो दस साल का सोचते हैं वो फलों के वृक्ष बोते हैं, जो पीढ़ियों का सोचते हैं वो इंसान के निर्माण के बारे में सोचते हैं.
- टीचर और बच्चे ही स्कूलों को साफ़ करें, और अफ़सर यदि हफ़्ते में एक दिन कुछ समय स्कूल को दें तो इससे राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो सकता है.
- दिन में चार बार बच्चों का पसीना निकलना चाहिए. खेल-कूद और मस्ती भी करनी चाहिए.
- बच्चों को महान लोगों का जीवन चरित्र पढ़ना चाहिए.
- बच्चों को तकनीक से वंचित रखना एक सामाजिक अपराध है.
- भारत पूरी दुनिया को अच्छे शिक्षक बनाने का सपना दे सकता है और भारत पूरी दुनिया को टीचर एक्सपोर्ट क्यों नहीं कर सकता?
- बालिकाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. एक लड़की की शिक्षा से दो परिवार शिक्षित होते हैं.
- कहा जाता है कि व्यक्ति का अनुभव ही उसकी सबसे बड़ी शिक्षा है, लेकिन अनुभव भी अच्छी शिक्षा पर ही निर्भर करता है.
- बिजली बचाना, अच्छा विद्यार्थी बनना, सफाई जैसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना भी एक तरह की देश सेवा है.
- बिजली उत्पादन महंगा, लेकिन बिजली बचाना बहुत सस्ता है. बच्चे बिजली बचाते हुए चांदनी रात का मजा ले सकते हैं.
- हर काम 'गूगल गुरु' करता है. गूगल हमें जानकारी तो दे सकता है, लेकिन ज्ञान नहीं.
- डिग्री के साथ हुनर होना ज़रूरी है. स्किल डेवलपमेंट का अवसर मिलना चाहिए.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








