पाकिस्तान ने हमारी कोशिशों का तमाशा बनाया: मोदी

इमेज स्रोत, AFP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिवों की बातचीत रद्द होने के बाद चुप्पी तोड़ी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने जापानी मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "अलगाववादी नेताओं से बातचीत कर पाकिस्तान ने हमारी कोशिशों का तमाशा बनाया."
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से जापान यात्रा पर रवाना हो रहे हैं.
<link type="page"><caption> भारत-पाक दोस्ती अब भी दूर की कौड़ी?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140626_india_pakistan_friendship_distant_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
एजेंसी के मुताबिक़ मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने जिस तरह से इन प्रयासों का मज़ाक बनाया, उससे हम निराश हैं."
उन्होंने कहा कि विदेश सचिवों की बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत ठीक नहीं थी.
'बातचीत से हिचकिचाहट नहीं'

इमेज स्रोत, AP
मोदी ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण, दोस्ताना और सहयोगपूर्ण संबंध चाहते हैं. भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, बशर्ते यह शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के मुताबिक़ हो."
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की सार्थक बातचीत के लिए ज़रूरी है कि यह आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में हो.
मोदी ने कहा कि मई में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ शपथ ग्रहण समारोह में आए थे, तो उनकी 'मुलाक़ात बहुत अच्छी' रही थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












