मोदी के जापानी ट्वीट, आया जापान से जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जापानी भाषा में कई ट्वीट किए. वह 31 अगस्त से चार दिन की जापान यात्रा पर जा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने अपने निजी अकाउंट <link type="page"><caption> @narendramodi</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi" platform="highweb"/></link> से गुरुवार को आठ ट्वीट किए जिसमें से दो में उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को टैग किया है.
इन ट्वीट्स के बारे में आखिर में उन्होंने अंग्रेज़ी में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है, "मेरे जापानी दोस्तों ने मुझसे जापान के लोगों से सीधे जापानी भाषा में बात करने के लिए कहा. जिन लोगों ने मुझे अनुवाद में मदद की, मैं उनका शु्क्रगुज़ार हूं."
भारतीय प्रधानमंत्री की इस पहल के जवाब में जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे ने भी तीन ट्वीट किए जिनमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को टैग किया.
जापानी प्रधानमंत्री ने @<link type="page"><caption> AbeShinzo</caption><url href="https://twitter.com/AbeShinzo" platform="highweb"/></link> पर लिखा है, "मेरे दिल में भारत के लिए ख़ास जगह है. मैं क्योटो में इस सप्ताहांत आपके आगमन का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा हूं. जापान की आपकी पहली यात्रा हमारी कूटनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय जोड़ेगी."
शिंज़ो आबे ने लिखा है, "हम मिलकर दुनिया में शांति और संपन्नता के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं."
इससे पहले अपनी नेपाल यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने नेपाली संसद को संबोधन की शुरुआत नेपाली भाषा में की थी. हालांकि भूटान की संसद को उन्होंने हिंदी में संबोधित किया था जिसका स्थानीय भाषा में अनुवाद किया गया था.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान भी कई बार उन्होंने अपनी रैलियों की शुरुआत स्थानीय भाषा से की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












