भूटान: मोदी के भाषण की दस ख़ास बातें

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालय दोनों देशों की साझी विरासत है और इसके संरक्षण के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए.
मोदी ने हिंदी में अपना भाषण दिया और उनके भाषण का स्थानीय भाषा में अनुवाद किया.
प्रधानमंत्री के भाषण की दस ख़ास बातें:
1- आतंकवाद दुनिया को बांटता है जबकि पर्यटन दुनिया को जोड़ता है.
2- भारत फ़ॉर भूटान, भूटान फ़ॉर भारत.
3- हिमालय हमें जोड़ता है.
4- हिमालयी क्षेत्र के राज्यों और देशों के बीच एक खेल स्पर्द्धा का आयोजन हो.
5- हिमालयी क्षेत्र के अध्ययन के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पर विचार.
6- भारत के मज़बूत होने का पूरे भूखंड को फ़ायदा होगा.
7- पड़ोसी धर्म निभाना हमारा कर्तव्य है.
8- आख़िरी छोर पर बैठे व्यक्ति की ख़ुशहाली ही असली विकास.
9- जलविद्युत परियोजनाओं से दोनों देशों का फ़ायदा.
10- भूटान में लोकतंत्र की स्थापना सराहनीय क़दम.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












