कश्मीर: 4 चरमपंथी, 2 सैनिकों की मौत

कश्मीर में बीएसएफ़

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में अधिकारियों ने कहा है कि दो अलग-अलग घटनाओं में चार चरमपंथियों और दो सैनिकों की मौत हो गई है.

पुलिस अधिकारी अब्दुल जब्बार ने दावा किया कि कुपवाड़ा के कलारूस इलाक़े में मचिल सेक्टर में छह से आठ सशस्त्र चरमपंथियों ने घुसपैठ की थी.

उन्होंने बताया कि चरमपंथियों को सेना ने घेर लिया. चरमपंथी और भारतीय सेना की मुठभेड़ में चार चरमपंथियों और एक सैनिक की मौत हो गई.

अब्दुल जब्बार ने बताया कि कुपवाड़ा में ही केरन सेक्टर के पास चरमपंथियों ने सेना के गश्ती दल पर फ़ायरिंग की जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई.

दोनों हमलों में घायल हुए सैनिकों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सैन्य अभियान

कश्मीर में भारतीय सैनिक

इमेज स्रोत, AP

कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में सेना ने बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया है.

भारतीय सेना के मुताबिक़ ये हमले ऐसे वक़्त हुए हैं जब पाकिस्तानी सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति है.

भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की पहले से तय वार्ता रद्द होने के बाद से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में तनाव की स्थिति है.

भारत के रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और सेना सतर्क हैं और पाकिस्तान की तरफ़ हो रहे हमलों का जवाब दिया जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>