बिहार के यादव जी बन गए सरदार जी

इमेज स्रोत, niraj sahai

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, सहरसा, बिहार से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

देश के पिछड़े राज्यों में से एक बिहार के सहरसा और विकसित राज्य पंजाब के अमृतसर में एक रिश्ता बनाती है जनसेवा एक्सप्रेस.

केवल जनरल बोगियों वाली इस ट्रेन में बिहार के राज-मिस्त्री, मज़दूर, रेहड़ी लगाने और रिक्शा खींचने वाले मेहनतकश लोग ही सफ़र करते हैं.

यह ट्रेन पंजाब को मज़दूर मुहैया कराती है तो बिहार के लाखों बेरोज़गारों को बेहतर मज़दूरी पाने का एक मौक़ा देती है.

पत्रकार नीरज सहाय ने इस ट्रेन से सफ़र किया

आम लोग इसे 'पलायन एक्सप्रेस' भी कहते हैं. ट्रेन मज़दूरों को ढोती है इसलिए. सफ़र सुहाना नहीं, मुश्किलों भरा होता है.

रेलगाड़ी चल चुकी थी. गेट पर ख़ासी अफ़रा-तफ़री थी. पैर रखने तक के लिए भी लोग झगड़ रहे थे.

इसी ट्रेन से सफ़र कर रहे एक मुसाफ़िर अल्ताफ़ ने बड़े इत्मिनान से कहा कि रात होते-होते सारे लोग अपनी-अपनी जगह तलाश लेंगे.

ज़ाहिर है कि ये मज़दूर सफ़र की मुसीबतों के आदी हो चुके हैं.

प्रमोद यादव से सरदार प्रमोद सिंह

प्रमोद सिंह

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai

इमेज कैप्शन, प्रमोद सिंह, पंजाब में राजमिस्त्री का काम करते हैं.

सहरसा स्टेशन पर इंतज़ार करते मुझे मिले अधेड़ उम्र के प्रमोद सिंह.

सालों से पंजाब में राजमिस्त्री का काम करते हैं.

अररिया ज़िला के प्रमोद सिंह 2006 में सिख हो गए. कभी-कभी अपने गाँव आते हैं.

पंजाब में सपरिवार बस गए हैं. रोज़ी-रोटी के संघर्ष ने बिहारी प्रमोद सिंह यादव को पंजाब का सरदार प्रमोद सिंह बना दिया है.

बिहार के पिछड़ेपन के चलते विस्थापन करने वाले प्रमोद सिंह एक नहीं, हज़ारों में हैं.

मजबूरी है बाहर जाना

इमेज स्रोत, AP

आगे की सीट पर मधेपुरा ज़िला के फागु अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बैठे हैं.

40 साल के मज़दूर फागु परदेस में दो-ढाई सौ रुपए हर दिन कमा लेते हैं. अब की बार एक हज़ार रुपया महाजन से सूद पर पैसा लेकर जा रहे हैं.

क़रीब 20 साल से परदेस में काम कर रहे हैं. वहां मन लग गया है. कहते हैं कि यहाँ न तो अपना खेत है और न ही मज़दूरी. कल फागु भी बिहार छोड़ने वालों की सूची लम्बी कर सकते हैं.

पत्नी की ज़िद ने किया मजबूर

पप्पू महतो

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai

इमेज कैप्शन, पप्पू महतो, पंजाब के उना शहर में मज़दूरी करते हैं.

भीड़ के बीच बोगी में मधेपुरा ज़िला के 27 साल के पप्पू महतो मिले. पत्नी किरण देवी भी दो बच्चों के साथ बैठी थीं.

पंजाब से सटे हुए हिमाचल के उना शहर में मज़दूरी करने वाले पप्पू कहते हैं कि हर बार घर आने पर पत्नी साथ चलने को ज़िद करती थी.

अबकी बार नहीं मानी इसलिए साथ ले कर जा रहे हैं.

काम की कमी व बढ़ती ग़रीबी के कारण बिहार में बहुत कुछ टूट और बदल रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>