योग के इंटरनेशनल ब्रांड ऐम्बैसडर का निधन

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande
बीकेएस अयंगार के नाम से मशहूर योग गुरु बेल्लूर कृष्णमाचार सुंदरराजा अयंगार का पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 96 साल के थे.
उनका जन्म कर्नाटक के कोलार ज़िले के बेल्लूर गांव में हुआ था. उन्होंने अयंगारयोग की स्थापना कर इसे दुनियाभर में मशहूर बनाया.
<link type="page"><caption> वीडियो देखने के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140820_bks_iyengar_bbc_video_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>
पुणे से स्थानीय पत्रकार देवीदास देशपांडे ने बीबीसी को बताया कि अयंगार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सांस लेने में तकलीफ़ की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहाँ बुधवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली.
उन्होंने लाइट ऑन योग, लाइट ऑन प्राणायाम और लाइट ऑन योग सूत्र ऑफ पतंजलि जैसी किताबें भी लिखी हैं.
उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
बीकेएस अयंगार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा है कि लोग अयंगार को एक शिक्षक, छात्र, निष्ठावान के रूप में याद करेगी, जिसने दुनिया में बहुत से लोगों का योग से परिचय कराया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












