फूलन के क़त्ल के लिए राणा को उम्रक़ैद

इमेज स्रोत, AFP
फूलन देवी हत्याकांड के दोषी शेर सिंह राणा को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई है.
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने ये फैसला सुनाया. साथ ही उन पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
फूलन देवी की 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में हत्या कर दी गई थी. उस समय वे समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद थीं.
फूलन देवी सांसद बनने से पहले एक चर्चित डकैत थीं. उन पर अपने साथ हुए सामूहिक बलात्कार का बदला लेने के लिए 22 लोगों की हत्या करने का आरोप था.
बीते शुक्रवार को अदालत ने शेर सिंह राणा को दोषी करार दिया जबकि इस मामले में अन्य लोगों को बरी कर दिया गया.

इमेज स्रोत, AFP
इस हत्याकांड में कुल 12 अभियुक्त थे जिनमें से एक की तिहाड़ जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








