किन्नर: 'कि' लिखने से ज़िंदगी बदलेगी?

इमेज स्रोत, s niazi

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्य प्रदेश की सरकार ने किन्नरों को बराबरी का दर्जा देने के लिए ‘समग्र किन्नर बोर्ड' बनाने का फ़ैसला किया है.

इस बोर्ड का मक़सद किन्नरों की पहचान करके उन्हें सरकारी प्रमाण-पत्र देना है ताकि वो दूसरे लोगों की तरह सरकारी नौकरियों और अन्य योजनाओं का लाभ ले सकें.

मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में लगभग 20 से 25 हज़ार किन्नर हैं लेकिन इस बारे में पुख्ता आंकड़े नहीं हैं.

सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त वीके बाथम ने बताया, “किन्नरों की समस्याओं को हम जानना चाहते है ताकि इस बोर्ड के ज़रिए हम उन्हें दूर कर सकें. ये एक प्रयास है उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाने का.”

'ज़िंदगी नहीं बदलती'

राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेजा है जिसमें मांग की गई है कि जिस तरह से पुरुषों और महिलाओं के नाम के आगे ‘श्री’ और ‘श्रीमती’ का उपयोग किया जाता है वैसे ही किन्नरों के नाम के आगे ‘कि’ का उपयोग किया जाए.

इमेज स्रोत, s. niazi

पहली बार मध्य प्रदेश ने ही देश में किन्नर को विधायक चुना था. शबनम मौसी साल 2000 में सुहागपुर से विधायक चुनी गई थीं.

हालांकि किन्नरों को इन फ़ैसलों से बदलाव की बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं है.

भोपाल की किन्नर पिंकी का कहना है, “सरकार नई-नई घोषणा करती है लेकिन हमारी ज़िंदगी वैसी ही रहती है. हम भी सम्मानजनक तरीके से ज़िंदगी जीना चाहते है. आख़िर कब तक हम लोगों के आगे हाथ फैला कर जिएंगे.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>