थर्ड जेंडर: नई पहचान से बदलेगी ज़िंदगी?
भारतीय इतिहास में किन्नरों के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस बार निर्वाचन आयोग ने किन्नरों को थर्ड जेंडर का दर्जा देकर इन्हें एक नई पहचान दी है. आख़िर इस पहल का उनकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा.










