थर्ड जेंडर: नई पहचान से बदलेगी ज़िंदगी?

भारतीय इतिहास में किन्नरों के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण है. इस बार निर्वाचन आयोग ने किन्नरों को थर्ड जेंडर का दर्जा देकर इन्हें एक नई पहचान दी है. आख़िर इस पहल का उनकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ेगा.

भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय को अक्सर समाज में हाशिए पर रखे जाने की बात सामने आती है. इस बार निर्वाचन आयोग ने थर्ड जेंडर का दर्ज़ा देकर उनको एक नई पहचान दी है. आख़िर इस पहल का उनकी ज़िंदगी पर क्या असर होगा? इस सवाल के जवाब में टीना कहती हैं, "समाज का हिस्सा होने के बावजूद किसी भी पार्टी ने उनके मुद्दों को नहीं उठाया."
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, हसीना, रानी और काली (दाएँ से बाएँ) बताती हैं कि उन्होंने कभी वोट नहीं किया, पर वह निर्वाचन आयोग की पहल से खुश हैं.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, 20 वर्षीय रीना कहती हैं कि वह इस बार वोट डालने तो ज़रूर जाएंगी, पर उन्हें किसी भी पार्टी से कोई आशा नहीं है.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, वहीं रानी को लगता है कि वोट करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. अनमने अंदाज़ में वह कहती हैं कि न तो राजनीतिक दल और न ही समाज उनकी परवाह करता है.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, बबली कई सालों से वोट करती आ रही हैं और उनको इस बात की ख़ुशी है कि इस बार उन्हें थर्ड जेंडर के रूप में मतदान करने का मौका मिलेगा. वह इसे एक बड़ा क़दम मानती हैं.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, प्रियंका भी स्कूल जाना चाहती थीं, लेकिन उनको ट्रांसजेंडर होने पर यही बताया गया कि नाच-गाना ही उनका काम है. वह चाहती हैं कि सरकार ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से स्कूल खोले.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, काली ने बताया कि पुलिस भी उनको कोई सुरक्षा नहीं देती. वह बताती हैं कि बाकी लोगों की तरह उन्हें भी परेशानी और छेड़खानी का सामना करना पड़ता है और कुछ पुलिसवालों के लिए तो किन्नर सिर्फ़ एक मज़ाक होते हैं.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, बॉबी के मन मे समाज के लिए सिर्फ़ गुस्सा है और उनको लगता है की वोट डालने से उनके हालात में कोई फ़र्क नही पड़ेगा.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, रूही ने कहा की ट्रांसजेंडर समुदाय सारे धर्मों की इज़्ज़त करता है और राजनीतिक दल उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, किन्नरों के प्रमुख मुद्दों से अलग मुस्कान ने बताया कि आम लोगों ती तरह उन्हें भी बढ़ती महंगाई से परेशानी होती है. उनको आशा है की आने वाली सरकार बढ़ते दामों को कम करेगी.
भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय, 16वें लोकसभा चुनाव, मुद्दे और उम्मीदें
इमेज कैप्शन, बबली कहती हैं कि अब वह 65 साल की हो चुकी हैं और कमज़ोर हैं. इसलिए अब वह कहीं जा भी नहीं सकती. उनका कहना है कि विधवा पेंशन कि तरह किन्नरों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था होनी चाहिए.