मोदी बेकार की बात कर रहे हैं: पाकिस्तान

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान में परंपरागत लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं है, लेकिन आतंकवाद के रूप में उसका छद्म युद्ध जारी है

पाकिस्तान ने आतंकवाद पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है.

इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, ख़ासकर तब जब पाकिस्तान का नेतृत्व भारत के साथ बतौर पड़ोसी अच्छे संबंध बनाने की ख़्वाहिश रखता है'.

प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की मई की भारत यात्रा भी इसी भावना के मद्देनज़र थी और इससे द्विपक्षीय रिश्तों में नई ताज़गी आई.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए आरोप-प्रत्यारोप के खेल के बजाय दोनों देशों को सभी मुद्दे बातचीत के आधार पर सुलझाने पर ज़ोर देना चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP

मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'पाकिस्तान लगातार भारत के ख़िलाफ़ छद्म युद्ध लड़ रहा है और सेना के ज़्यादातर जवान युद्ध के मुक़ाबले आतंकवाद के कारण शहीद हो रहे हैं'.

पाकिस्तान की प्रवक्ता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उनका देश हर स्तर पर आतंकवाद की निंदा करता रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के चलते 55 हज़ार लोगों की जानें गंवाई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>