धोतीवाले को रोका टोका तो जेल होगी

भारतीय राजनेता धोती

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

तमिलनाडु में अब किसी भी क्लब या मॉल में धोती या कोई भी अन्य भारतीय पोशाक बेरोक-टोक पहने जा सकते हैं.

तमिलनाडु विधानसभा में ‘द तमिलनाडु एंट्री इनटु पब्लिक प्लेसेज़’ (रिमूवल ऑफ़ रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ ड्रेस) एक्ट 2014 को सदस्यों ने डेस्क थपथपा कर पारित कर दिया.

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन क्लब में मद्रास हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश और दो वकीलों को घुसने से रोके जाने के एक महीने के अंदर ही यह विधेयक पारित हो गया है.

मुख्यमंत्री जे जयललिता ने इस घटना को 'भारतीय परंपराओं और संस्कृति के ख़िलाफ़' बताया था.

वकील आर गांधी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "यह अंग्रेज़ों का अंग्रेज़ों के लिए बनाया गया नियम था. क्लब के नियम सिर्फ़ यह कहते हैं कि सदस्यों को सलीके के पोशाक पहनने चाहिए."

धोती या भारतीय पोशाक पहने हुए किसी भी व्यक्ति को क्लब में प्रवेश से रोकने वाले को एक साल तक की जेल और 25,000 रुपये का ज़ुर्माना हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>