यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड या धोती की यूनिफ़ॉर्म!

इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, AFP

इंग्लैंड के क्रिकेटर जेम्स एंडरसन, मेरीकॉम और फ़ुटबॉल खिलाड़ी लाज़ार मार्कोविच आज फ़ेसबुक पर ट्रेंड कर रहे हैं.

इनके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी चर्चा हो रही है.

अब आप किसी को गाली देंगे तो उसकी चर्चा तो होगी ही न! भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन के रवींद्र जडेजा को कथित तौर पर "गाली और धक्का देने" पर आईसीसी ने आरोप तय कर दिए हैं.

और इसी वजह से जेम्स एंडरसन सुर्ख़़ियों में हैं.

भारत की विश्व चैंपियन महिला बॉक्सर एमसी मेरीकॉम पर आधारित है हिंदी फ़िल्म मेरीकॉम.

फ़िल्म मेरीकॉम का पोस्टर

इमेज स्रोत, viacom 18

इसमें टाइटल किरदार निभा रही हैं प्रियंका चोपड़ा. फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक पोस्टर तो मंगलवार को जारी हुआ लेकिन चर्चा बुधवार को भी चल रही है.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप तो ख़त्म हो चुका है और अब शुरू हो गया है खिलाड़ियों के ट्रांसफ़र का सीज़न. पुर्तगाली क्लब बेनफ़िका के लिए खेलने वाले लाज़ार मार्कोविच को इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने दो करोड़ पाउंड में साइन किया है.

ब्रिक्स के नेता

इमेज स्रोत, AFP

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ट्रेंड कर रहे हैं. ब्राज़ील में ब्रिक्स के दौरान ब्रिक्स विकास बैंक की स्थापना की घोषणा हुई है. बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में होगा और इसका पहला सीईओ एक भारतीय होगा.

ब्रिक्स सम्मेलन #BRICS हैशटैग से ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अपनी मुलाक़ात के बारे में ट्वीट किया है, “राष्ट्रपति पुतिन के साथ रूस-भारत संबंधों को मज़बूत बनाने के बारे में बात की. रूस के साथ दोस्ती हमारे लिए अहम है.”

इसके अलावा समान नागरिक संहिता #OneNationOneLaw और Uniform Civil Code के तहत ट्रेंड कर रहा है. लोग इसके पक्ष और विरोध में ट्वीट कर रहे हैं.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता

इमेज स्रोत, TN Govt

भक साला ने @bhak_sala पर ट्वीट किया है, “यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड ऐसे देश में एक विरोधाभास है जहां कुछ भी समान नहीं है, ज़्यादातर आबादी विनम्र नहीं है और किसी तरह के नियम का पालन एक मज़ाक है.”

इस मुद्दे पर व्यंग्य करते हुए रमेश श्रीवत्स ने @rameshsrivats पर ट्वीट किया है, “आज के मुद्दे- केंद्र में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड, तमिलनाडु के क्लबों में सिविल यूनिफ़ॉर्म कोड.”

बुधवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने विधानसभा में कहा कि जल्द ही निजी क्लबों में धोती पहनने को मंज़ूरी देने के लिए क़ानून पारित किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>