ग़दर के गुजर जाने के 100 बरस बाद...

सिंगापुर विद्रोह

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

    • Author, दलजीत अमी
    • पदनाम, चंडीगढ़, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इन दिनों प्रथम विश्व युद्ध की शताब्दी मनाई जा रही है. इसी प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हुए सैनिक विद्रोहों की चर्चा बहुत कम हो रही है.

सिंगापुर में भारतीय फ़ौज ने विदेशी हुकूमत के ख़िलाफ़ 15 फरवरी को विद्रोह किया था जिसे लगभग भुला ही दिया गया.

STY'सबसे बड़े नरसंहार' पीड़ितों को इंसाफ़ का इंतज़ार'सबसे बड़े नरसंहार' पीड़ितों को इंसाफ़ का इंतज़ारसाल 1983 में मतदान करने के फ़ैसले की क़ीमत असम में नेली के बांग्ला भाषी मुसलमानों को जान देकर चुकानी पड़ी थी. वह आज़ाद भारत का सबसे बड़ा नरसंहार था. आज भी यहां के लोगों को इंसाफ़ नहीं मिला, लेकिन लोकतंत्र या मतदान की शक्ति में भरोसा क़ायम है.2014-04-28T20:48:01+05:302014-05-03T12:28:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2'सबसे बड़े नरसंहार' पीड़ितों को इंसाफ़ का इंतज़ार

सिंगापुर में 15 फ़रवरी 1915 को पांचवीं लाइट इन्फैंट्री के 800 सैनिकों ने विद्रोह कर दिया था. विद्रोही सैनिक ब्रितानी अफ़सरों को मारते हुए सिंगापुर में फैल गए.

ग़दर पार्टी के सैनिक उन गाँवों से थे जो आज हरियाणा में हैं. मगर लोग उस विद्रोह में शामिल होने वालों को अब याद नहीं करते.

आगे पढ़िए ये विशेष रिपोर्ट विस्तार से-

सिंगापुर के विद्रोह में 34 ब्रितानी सैनिक और 13 शहरी मारे गए थे. हालांकि ब्रितानी फ़ौज ने फ़्रांसीसी और रूसी सेनाओं की मदद से विद्रोह को दबा दिया.

पकड़े गए 205 विद्रोहियों में से 47 को आउट्रम जेल के बाहर 15,000 लोगों के सामने गोली मार दी गई.

हथियारबंद संघर्ष

सिंगापुर विद्रोह

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

कैसी दिखती है यह आज़ादी?फ़ायरिंग स्क्वॉड की बंदूकों के सामने खड़े इन सैनिकों की तस्वीर उस समय के हालात को बयान करती है.

सिंगापुर में पांचवीं लाइट इंफैंट्री 1913 के अक्तूबर महीने में मद्रास से पहुंची थी. इन सैनिकों ने ग़दर पार्टी के बैनर के तले विद्रोह कर दिया था.

STYकैसी दिखती है यह आज़ादी?कैसी दिखती है यह आज़ादी?यह स्वतंत्रता या आज़ादी कैसी नज़र आती है? बीबीसी ने अपने पाठकों से यही सवाल किया था और इसके जवाब में मिली हज़ारों तस्वीरें. चुनिंदा तस्वीरों में देखिए आज़ादी के विविध रंगों की झलकियां.2014-04-01T11:00:01+05:302014-04-01T20:55:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ग़दर पार्टी उस वक़्त विदेशी हुकूमत के ख़िलाफ़ हथियारबंद संघर्ष का प्रचार कर रही थी और पूर्ण आज़ादी की मांग कर रही थी.

आज़ादी की माँग

नवरंद जमालपुर

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

गणतंत्र दिवसः तंत्र से अलग गण की एक परेडअमरीका में प्रवासी पंजाबियों की बनाई ग़दर पार्टी के प्रधान बाबा सोहन सिंह भकना थे और पूर्ण आज़ादी की मांग करने वाली यह पहली पार्टी थी.

STYगणतंत्र दिवसः तंत्र से अलग गण की एक परेडगणतंत्र दिवसः तंत्र से अलग गण की एक परेडगणतंत्र दिवस के दिन भारत की संस्कृति और सैन्य बल के वार्षिक भव्य आयोजन से एकदम अलग राजधानी दिल्ली में कई मानवाधिकार कार्यकर्ता अपनी अलग परेड निकालने वाले हैं. अलग-अलग सरोकारों के लिए काम करने वाले संगठन एकजुट होकर आखिर क्या कहना चाहते हैं?2014-01-25T22:09:55+05:302014-01-26T07:20:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कई कारणों से ग़दर पार्टी का भारत में सैनिक विद्रोह का कार्यक्रम नाकाम हो गया लेकिन सिंगापुर में सशक्त विद्रोह हुआ.

ये सारे सैनिक पंजाब के रंगढ़ मुसलमान थे. इनके गांव गुड़गाँव, जींद, भिवानी, हिसार, रोहतक और पटियाला रियासत में थे.

बड़ा दंगा

मलविंदसिंह वढ़ैच

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

इन्हीं इलाक़ों में बंटवारे के समय सबसे बड़ा दंगा हुआ था. गांवों के गांव कत्ल कर दिए गए या फिर पाकिस्तान चले गए.

बैंसी, जमालपुर, बलियाली, चांग और गुज़रानी जैसे गांव पाकिस्तान से आये लोगों ने नए सिरे से बसाए. अब ये गांव हरियाणा में पड़ते हैं.

अब विद्रोह करने वालों की अगली पुश्तें उनके गांवों में नहीं रहती हैं. जो रहते हैं उनको सिंगापुर के विद्रोह का पता नहीं.

यादगारी तख़्तियां

सिंगापुर विद्रोह

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

ये सारे गांव फ़ौज में भर्ती के लिए जाने जाते थे. हर गांव से सैंकड़ों लोगों ने प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया.

हर गांव से दर्जनों सैनिक मारे गए जिनकी यादगारी तख्तियां ब्रितानी फ़ौज ने गांवों में लगवा दी. जमालपुर में तो यादगारी स्तंभ भी बना हुआ है.

पाकिस्तानी मूल के स्वीडन की स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी में राजनीति शास्त्र पढ़ा रहे प्रोफ़ेसर इश्तिआक अहमद कहते हैं कि विदेशी हुकूमत का विरोध करने वाली कई धाराओं के साथ इंसाफ़ नहीं हुआ जिनमें सिंगापुर का विद्रोह भी एक है.

इतिहास की याद

सिंगापुर विद्रोह

इमेज स्रोत, DALJIT AMI

ग़दर पार्टी का इतिहास लिखने वाले इतिहासकार मलविंदरजीत सिंह वड़ैच का कहना है कि विदेशी हुकूमत के ख़िलाफ़ लड़ने वालों को भी अपने-पराये में बांटा गया है. हम आज़ादी का सुख ले रहे हैं पर जान देने वालों को याद नहीं करते.

पंजाब के जालंधर में गदर पार्टी की याद में एक मेमोरियल हॉल बनाया गया है. यहाँ लगने वाले सालाना मेले में सिंगापुर विद्रोह में मरने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

इस मेले के प्रबंधकों में शामिल अमोलक सिंह कहते हैं कि लोग लोगों के और हुकूमत हुकूमतों के इतिहास को याद करती है.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>