केरलः गैस रिसाव से 86 बच्चे बीमार

श्रीलंका, कोलंबो, गैस लीक
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

केरल के कोलम में एक धातु संयत्र (मैटल प्लांट) में गैस रिसाव से एक स्कूल के 86 बच्चों के प्रभावित होने के बाद छह स्कूलों को अगले सोमवार बंद कर दिया गया है.

'केरल मिनरल्स और मैटल्स लिमिटेड' के कारखाने को भी तकनीकी समिति के जांच पूरा करने पर बंद कर दिया गया है.

कोलम के ज़िलाधीश प्रणब ज्योति नाथ ने बीबीसी को बताया, "इन स्कूलों को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि ये सभी कारखाने के नज़दीक हैं."

उन्होंने कहा, "हमें गैस रिसाव का कारण मालूम नहीं हैं. इसलिए सरकार ने दो जांचों के आदेश दे दिए हैं."

एक जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और रसायन विशेषज्ञों की तकनीकी समिति करेगी और दूसरी जांच पुलिस महकमा करेगा.

ज़िलाधीश ने बताया कि जिन 86 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है, उनमें से कुछ को निगरानी में रखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>