बनारसः नाव डूबी, 15 लापता, तीन शव बरामद

बनारस नौका डूबी

इमेज स्रोत, SANJAY GUPTA

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

वाराणसी के रोहनिया से 40 लोगों को लेकर चली एक नाव बेटावर घाट के निकट गंगा में पलट गई. घटना मंगलवार को दोपहर में हुई.

वाराणसी के ज़िलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि 22 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 15 अब भी लापता हैं.

बीबीसी से बातचीत में वाराणसी के डीआईजी एसके भगत ने तीन शवों के बरामद किए जाने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान अगले 36 घंटे तक चल सकता है.

नाव में सवार सभी यात्री मिर्ज़ापुर के रहने वाले थे और उन्हें लगभग 50 किलोमीटर दूर गांगपुर में उतरना था.

प्रांजल यादव ने बताया कि नाव में कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल भी लेकर चढ़े थे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना ओवरलोडिंग के कारण हुई.

बनारस नौका डूबी

इमेज स्रोत, SANJAY GUPTA

<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>

इनमे बहुत यात्री एक मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे.

वाराणसी और मिर्ज़ापुर, दोनों ही ज़िलों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच कर बचाव कार्य में लग गए हैं.

इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.

हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लापता लोगों के घरवालों दो लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold><bold><link type="page"><caption> लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>