मध्य प्रदेश में नौका डूबी, छह बच्चों के शव मिले

फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

मध्य प्रदेश के दतिया और ग्वालियर ज़िलों की सीमा पर सिंध नदी में एक नौका डूब जाने से छह बच्चों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं. हादसा देर रात हुआ.

दतिया पुलिस कंट्रोल रूम के इंचार्ज एमके द्विवेदी ने बीबीसी को बताया कि इस नौका में माझी समाज के लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि नदी में बह गए लोगों की तलाश जारी है.

द्विवेदी के अनुसार नदी से छह बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के अनुसार नौका में लगभग 25 लोग सवार थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में बह गए लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ये लोग अपने रिश्तेदारों के यहां से लौट रहे थे.

स्थानीय पत्रकार एस नियाज़ी के अनुसार हादसे के बाद 18 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश की जा रही है.

लांच क्षेत्र के थाना प्रभारी वी सातनकर के अनुसार, "नाव काफी पुरानी थी और इसमें ज़्यादा लोग चढ़ गए थे जिससे इसमें पानी भरने लगा. इसके बाद नाव डगमगाकर पलट गई. हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर बाहर भी आए. लापता लोगों की तलाश की जा रही है."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप बीबीसी हिंदी से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> या <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> जैसे सोशल मीडिया माध्यमों पर भी जुड़ सकते हैं)</bold>