झारखंडः नाव पलटी, बच्ची समेत तीन की मौत

- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड की राजधानी रांची की झील में पर्यटकों से भरी नौका पलटने से एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
नाव पर राज्य के पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती भी सवार थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना के जाँच के आदेश दे दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने दुघर्टना में मरने वाले के परिजनों को दो- दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
सजल चक्रवर्ती को किसी तरह डूबने से बचाया गया. आठ लोगों की क्षमता वाली इस नाव में पंद्रह लोग सवार थे. किसी भी सवार ने लाइव जैकेट भी नहीं पहनी थी.
झारखंड के मुख्यमंत्री घायलों को देखने भी गए और सरकारी अधिकारियों से घटना की जानकारी ली.
लापरवाही
रांची के उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "एक महिला की स्थिति गंभीर है. बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है."
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना मे दो व्यक्ति सागरमय बनर्जी, अब्दुल मन्नान के अलावा एक पांच वर्षीय बच्ची शाना मुखर्जी की मौत हुई है.
इस बीच रांची के एसएसपी भीमसेन टूटी ने कहा, "सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके घर वालों को सौंप दिए गए हैं और पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है."
यह घटना उस वक़्त हुई जब झील के पास रोटरी पार्क का दोपहर में उदघाटन होने के बाद सभी लोग पर्यटन के लिहाज से नौका पर सवार होकर झील में निकले थे.
कुछ ही देर में नौका ने संतुलन खो दिया और सभी लोग देखते ही देखते डूबने लगे. स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए कई लोगों को डूबने से बचाया.
घटना के बाद स्थानीय लोग घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए नाराजगी व्यक्ति की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












