यूपीएससी: 'अंग्रेज़ी के आधार पर मेरिट नहीं'

इमेज स्रोत, PTI
सिविल सेवा परिक्षा में सीसैट पैटर्न विवाद पर कार्मिक मामलों के मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार अंग्रेज़ी के अंकों को मेरिट में जोड़े जाने के हक़ में नहीं है.
जीतेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा, "उम्मीदवारों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए सरकार का ये मत है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर में अंग्रेज़ी भाषा के प्रश्नभाग के अंकों को मेरिट अथवा ग्रेडेशन में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं है."
साथ ही सरकार ने कहा है कि साल 2011 में पहली बार सीसैट पैटर्न में सिविल सेवा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को साल 2015 की परीक्षा में मौक़ा दिया जाना चाहिए.
सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट पैटर्न के विरोध में सैकड़ों छात्र बीते काफ़ी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.
STYयूपीएससी परीक्षा: सड़क और संसद में हंगामायूपीएससी परीक्षा: सड़क और संसद में हंगामायूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हो रहे कथित भेदभाव के खिलाफ़ शु्क्रवार को सड़क से लेकर संसद तक में हंगामा हुआ.2014-07-25T14:04:50+05:302014-07-25T15:24:10+05:302014-07-25T15:30:22+05:302014-07-25T15:30:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षाओं में सीसैट को लेकर चल रहे विवाद के सुलझ जाने की उम्मीद जगी है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इस मामले पर अंतिम निर्णय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से ही किया जाएगा.
बदलाव की माँग

इमेज स्रोत, Chitranjan Kumar
STYआश्वासन के बाद 'यूपीएससी आंदोलन' स्थगितआश्वासन के बाद 'यूपीएससी आंदोलन' स्थगितकेंद्र सरकार के आश्वासन के बाद सिविल सेवा परीक्षा में सी-सैट परीक्षा के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों ने आंदोलन स्थगित किया.2014-07-16T19:25:52+05:302014-07-17T03:06:31+05:302014-07-17T03:06:31+05:302014-07-17T03:06:31+05:30PUBLISHEDhitopcat2
शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई बैठक के बाद जीतेंद्र सिंह ने कहा था कि सरकार इस बारे में सही समय पर फैसले के बारे में बताएगी.
मौजूदा सीसैट प्रणाली का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि ये ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को बराबरी की प्रतिस्पर्द्धा का मौका नहीं देती है और तकनीकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थी इस परीक्षा में बेहतर स्थिति में रहते हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












