सोशल सरगर्मी: सोनिया की किताब होने लगी ट्रेंड

इमेज स्रोत, AP
सोनिया गांधी की तरफ़ से किताब लिखकर सच सामने लाने की ख़बर जैसे ही मीडिया ने ब्रेक की, ट्विटर और फ़ेसबुक पर सोनिया गांधी ट्रैंड करने लगीं.
पूर्व कांग्रेसी नेता नटवर सिंह की किताब में कहा गया है कि 2004 में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद इसलिए नहीं लिया था क्योंकि उनके बेटे राहुल यह नहीं चाहते थे.
ट्विटर पर ट्रैंड कर रहे #SoniaAutobiography के तहत हरतेज भाटिया ने लिखा है– जब करियर कहीं न जा रहा हो तो विवाद खड़ा करो, आत्मकथा लिखो.
गौरव लिखते हैं– पब्लिशर की चांदी ही चांदी है.
इस हैशटैग के सहारे कुछ लोगों ने अपनी भड़ास निकाली है तो बहुतों ने ताने कसे हैं. बहुत से लोगों ने आत्मकथा के नाम भी सुझाए हैं.
गायक जस्टिन बीबर और एक्टर ऑरलेंडो ब्लूम के बीच झगड़े की ख़बर फ़ेसबुक पर ट्रैंड कर रही है.

इमेज स्रोत, PA
दोनों के बीच स्पेन के इबिज़ा क्लब में एक पूर्व प्रेमिका को लेकर झगड़ा हुआ.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जाक कैलिस का संन्यास ऐसी ख़बर है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. फ़ेसबुक पर जाक के प्रशंसकों का कहना है कि उनकी कमी खलेगी.

इमेज स्रोत, AP
क्रिक बज़ ने अपने पेज पर लिखा– "हमारी पीढ़ी के गैरी सोबर्स.. हमारी पीढ़ी के सबसे अहम खिलाड़ी... अकेला खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हज़ार से ऊपर रन और 500 से ज़्यादा विकेट लिए.."
फ़ेसबुक पर एक्टर और डायरेक्टर क्रिस्टफ़र नोलन ट्रैंड कर रहे हैं. इसकी वजह है उनकी पहली साई-फ़ाई फ़िल्म ‘इंटरस्टैलर’ का ट्रेलर.

इमेज स्रोत, Getty
फ़िल्म सात नवंबर को रिलीज़ हो रही है.
चेल्सी क्लब के साथ खेलने वाले फ़ुटबॉलर रोमेलू लुकाकू से एवरटन क्लब का रिकॉर्ड 28 मिलियन पाउंड का अनुबंध एक और बड़ी ख़बर है जो फ़ेसबुक पर ट्रैंड कर रही है.

इमेज स्रोत, PA
एवरटन के साथ लुकाकू का क़रार पांच साल के लिए है.
गज़ा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर इसराइली हमले की ख़बर ट्रैंड कर रही है.

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का बयान ‘हमले के सुबूत इसराइल की तरफ़ इशारा कर रहे हैं’ तेज़ी से पढ़ी और शेयर की जा रही ख़बर है.
ट्विटर पर सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘किक’ को लेकर एक #KICKAgainThisWeekend ट्रैंड कर रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
डेविलीशियस लिखते हैं – ‘किक’ को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के आधे के बराबर भी प्रमोट नहीं किया गया मगर इसने उसे ध्वस्त कर दिया है.
ट्विटर पर हैरी पॉटर और जेके रॉलिंग के जन्मदिन की ख़बरें भी ट्रैंड कर रही है. #HappyBirthdayHarryPotter हैशटैग के ज़रिए हॉगवार्ट्स लॉजिक कहते हैं कि इसी दिन 1980 में लिली और जेम्स पॉटर के यहां हैरी पॉटर जन्मे थे.

इमेज स्रोत, AP
लिली ने लिखा है – हैरी के बारे में किताबें लिखी जाएंगी, हमारी दुनिया के हर बच्चे को उनका नाम याद रहेगा.
बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक पन्ने पर सबसे ज़्यादा पढ़ी और शेयर की गई ख़बर है अमरीका के मैसाच्यूसेट्स में उड़ती हुई कुल्हाड़ी के कार पर गिरने की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












