सोशल सरगर्मी: 100 करोड़ की किक और सहारनपुर

बाघ का बच्चा

इमेज स्रोत, AFP

सोशल मीडिया पर आज चर्चा हो रही है सहारनपुर दंगे, सलमान ख़ान की फ़िल्म किक और बाघों को बचाने की.

बाघ की चर्चा सोशल मीडिया पर इसलिए हो रही है क्योंकि आज विश्व बाघ दिवस है.

बीते 100 सालों में बाघों की संख्या में ज़बरदस्त गिरावट आई है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग चिंता जता रहे हैं.

सहारनपुर दंगे को लेकर आज भी ट्विटर और फ़ेसबुक पर चर्चा हो रही है.

दंगे के बीच ईद

#Saharanpur के साथ सहारनपुर दंगा ट्रेंड कर रहा है. लोग इस घटना से संबंधित ख़बरें और फ़ोटो शेयर कर रहे हैं.

सहारनपुर में आंशिक कर्फ़्यू के बीच ईद मनाए जाने की ख़बर को भी लोग ट्वीट कर रहे हैं.

सलमान ख़ान की फ़िल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर कमाई की है और इसे लेकर उनके प्रशंसक खूब ट्वीट कर रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर भारत के उन सात सितारा खिलाड़ियों की कहानी खूब पढ़ी जा रही है जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता.

100 करोड़ की किक

इस फ़िल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

सहारनपुर

फ़िल्म आलोचक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "सलमान ख़ान पहले अभिनेता हैं जिनकी सबसे ज़्यादा फ़िल्मों ने 100 करोड़ कमाए हैं: 7 फ़िल्में!"

इसके अलावा सोशल मीडिया पर चर्चा है दो अंग्रेज़ी फ़िल्मों हॉबिट और जंगलबुक की. <link type="page"><caption> हॉबिट का ट्रेलर</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=ZSzeFFsKEt4" platform="highweb"/></link> जारी हुआ है. ये फ़िल्म इस साल के आख़िर में रिलीज़ होगी.

सलमान ख़ान, जैक्लीन

इमेज स्रोत, AFP

वहीं चर्चा इस बात की भी है कि कार्टून सिरीज़ जंगलबुक को फ़िल्म में तब्दील किया जा रहा है और 'पल्प फ़िक्शन' और 'बैटमैन रिटर्न्स' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके क्रिस्टोफ़र वॉकन इस फ़िल्म में किंग लुई के किरदार को आवाज़ देंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते</bold> हैं.)