सोशल सरगर्मी: काटजू, क्रिकेट और फिल्म

सोशल मीडिया पर सोमवार को लोग बात कर रहे हैं रिटायर्ड जज मार्कण्डेय काटजू की, लखनऊ गैंगरेप की वायरल हुई तस्वीरों की.

साथ ही बात हो रही है भारत- इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की और लोग शेयर कर रहे हैं फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें भी.

मार्कण्डेय काटजू ने आरोप लगाया है कि एक पूर्व जज को गंभीर आरोपों के बावजूद मद्रास हाई कोर्ट में एडिशनल जज बनाया गया.

सुबह एक अख़बार में ये रिपोर्ट आने के बाद लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और न्यायपालिका में फैले कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहसें हो रही हैं.

भारत इंग्लैंड टेस्ट

लॉर्ड्स में पांचवें दिन के खेल की शुरुआत सौरव गांगुली ने ये घंटी बजाकर की है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स में पांचवें दिन के खेल की शुरुआत सौरव गांगुली ने ये घंटी बजाकर की है.

यूं तो भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान कम ही लोगों को इसमें दिलचस्पी दिखी. लार्ड्स में हो रहे दूसरे टेस्ट में एंडरसन और जडेजा की झड़प ने लोगों की रुचि जगाई

और अब भारत के अच्छे प्रदर्शन के कारण लोग इस पर बात कर रहे हैं. ज़ाहिर है सोशल मीडिया में भारत के प्रशंसक चाहते हैं कि इंडिया की टीम जीते और इसी तरह के पोस्ट वो कर भी रहे हैं.

फिल्मी चर्चा

इमेज स्रोत, facebook page

सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी सितारों के बारे में लोग खूब बातें करते हैं. सोनम कपूर और फ़वाद ख़ान की आने वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ शायद इसीलिए फेसबुक पर ट्रेंड में है. ब्याह-शादी और दो परिवारों से जुड़ी इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है जिसे काफी शेयर किया जा रहा है.

उधर ट्विटर पर सलमान ख़ान की फिल्म ‘किक’ ट्रेंड में है, हालांकि देखने वाली बात ये है कि सलमान खान ने ‘किक’ से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं किया है फिर भी...ट्रेंड में है उनकी आने वाली फिल्म.

और हाँ एक और हैशटैग जो ट्विटर पर काफी ऊपर है, #TohangoutwithAliaIwould यानी की ‘आलिया के साथ हैंगआउट के लिए मैं ये करूँगा’.

है न मज़ेदार ट्विट.

फेसबुक पर पोस्टिंग करते रहिए...ट्विटर पर ट्विट और साथ ही देखना न भूलिए बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पन्ना जिस पर आपको मिलेंगी इन सभी मुद्दों से जुड़ी ख़बरें और विश्लेषण.