सहारनपुर: दिन ईद का, माहौल मुहर्रम का

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सांप्रदायिक हिंसा से उबरने की कोशिशों में जुटे सहारनपुर में मनाया जा रहा ईद का त्यौहार फीका दिखाई पड़ रहा है.
पुलिसकर्मियों की चौकसी के बीच नमाज़ी इंतज़ार कर रहे है कि कर्फ़्यू में छूट मिले तो मस्जिद जाकर नमाज़ पढ़ सकें.
सोमवार को कर्फ़्यू में कुछ घंटे की ढील के दौरान लोगों ने बढ़े दामों पर ज़रूरी सामान खरीदा था.
शनिवार को शहर के एक गुरुद्वारे के पास की ज़मीन पर विवाद के बाद हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि 20 से अधिक घायल हुए थे.

अधिकारियों के अनुसार ईद की नमाज़ अदा करने के लिए कर्फ़्यू में चार घंटे की ढील दी जा सकती है.
तनाव के मद्देनज़र देवबंद उलेमा समेत कई मुस्लिम नेताओं ने नमाज़ियों से अपील की है कि वे प्रमुख ईदगाह के बजाय अपने इलाक़े की मस्जिदों में ही नमाज़ अदा करें.

शहर में सैंकड़ों चेक-पोस्ट लगा दिए गए हैं जिन पर प्रदेश पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवान तैनात हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












