आपकी प्यास बुझाएगा ये एटीएम

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
एक अनोखी पहल के तहत दिल्ली सरकार और कुछ ग़ैर सरकारी संगठन इन दिनों सैकड़ों परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवा रहे हैं.
पश्चिमी दिल्ली के सावदा घेवरा इलाके में दिल्ली जल बोर्ड ने 12 ऐसे एटीएम लगाए गए हैं जिनसे करीब एक हज़ार लोग प्रतिदिन 20 लीटर तक पानी ख़रीद सकते हैं.

पानी की कीमत मात्र 15 पैसे प्रति लीटर है और इसे 100 रुपए में मिलने वाले एक स्मार्ट कार्ड के ज़रिए एटीएम से निकाला जा सकता है.
दिल्ली समेत भारत के कई इलाकों में अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें पीने का <link type="page"><caption> स्वच्छ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131230_aap_water_decision_aj.shtml" platform="highweb"/></link> पानी नसीब नहीं होता है.
हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इस योजना को एक 'पायलट प्रोजेक्ट' के तहत शुरू किया है लेकिन इससे मिलने वाले लाभ को देखते हुए 500 और 'वॉटर एटीएम' लगाने के प्रस्ताव पर विचार हो रहा है.

इसलिए पानी के एटीएम की पहल से सावदा घेवरा के बाशिंदे खुश और <link type="page"><caption> आश्वस्त</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130909_water_crisis_urban_india_vr.shtml" platform="highweb"/></link> दिखते हैं. तीन बच्चों की माँ सुमन सोनी ने बीबीसी को बताया,"जब से मेरे बच्चों ने साफ़ पानी पीना शुरू किया है उनकी सेहत पहले से बेहतर रही है". इस इलाक़े में कम लागत वाला एक 'वाटर ट्रीटमेंट प्लांट' लगाया गया है जहाँ पर एटीएम कार्ड रीचार्ज भी होते हैं. वैसे पानी के कुछ विशेषज्ञ इस पहल की तारीफ़ तो करते हैं लेकिन वो कहते हैं कि इसकी सफलता का सही माप इसके देश के दूसरे हिस्सों में लागू होने पर ही लगाया जा सकेगा.
फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड इस स्कीम को बड़े पैमाने पर लांच करने की तैयारी का रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












