मोदी सरकार के मंत्रियों का 'ड्यूटी चार्ट'

बीजेपी, मंत्रियों की ड्यूटी

इमेज स्रोत, BJP

पार्टी और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री एक दिन पार्टी मुख्यालय में बैठेंगे.

बीजेपी की वेबसाइट पर पार्टी मुख्यालय के प्रभारी जेपी नड्डा ने तीन दिन का चार्ट जारी करते हुए कहा कि मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे.

जुलाई 30, 31 और एक अगस्त को शाम को चार बजे से छह बजे तक तीन मंत्री बारी-बारी से पार्टी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे.

इस चार्ट के अनुसार बुधवार, 30 जुलाई को भारी उद्योग राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन शाम चार से छह बजे तक पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे.

खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव कुमार बालियान शुक्रवार 31 जुलाई को तय समय में पार्टी कार्यकर्ताओँ के बीच रहेंगे.

शुक्रवार, एक अगस्त को वाणिज्य और उद्योग, वित्त, कार्पोरेट मामलों की राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण चार से छह बजे के बीच बीजेपी मुख्यालय में बैठेंगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>