जदयू के साथ गठबंधन तयः लालू

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन तय है.

लालू यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर आयोजित इफ़्तार पार्टी के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही.

इसकी पुष्टि करते हुए जीतनराम सरकार में मंत्री और पूर्व में लालू के क़रीबी रहे श्याम रजक के कहा कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा की दस सीटों के लिए होने वाले आगामी उपचुनाव में जदयू, राजद और कांग्रेस मिलकर 'महागठबंधन' बनाएंगे.

नीतीश कुमार के मुंबई दौरे से लौटने के बाद 30 जुलाई को इसकी घोषणा की जाएगी.

संभावना

नीतीश कुमार सरकार के इस्तीफे के बाद बीते तीन महीनों के दौरान जीतनराम सरकार के विश्वास मत और राज्य उपचुनाव के दौरान राजद ने विधानसभा के अंदर जदयू का समर्थन किया है.

उपचुनाव की घोषणा के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना लगातार चर्चा में है.

इस उपचुनाव में अगले महीने की 21 तारीख को मतदान होगा. शनिवार को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन की आख़िरी तारीख दो अगस्त है. मतगणना 25 अगस्त को होगी.

ये सभी सीटें विधायकों के इस्तीफ़े के कारण खाली हुई हैं. इस्तीफा देने वाले पांच विधायक भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>