स्कूल बस-ट्रेन की टक्कर में 16 बच्चों की मौत

ट्रेन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

हैदराबाद के नज़दीक एक रेलवे फाटक पर स्कूली बस और ट्रेन के बीच टक्कर में 14 बच्चों समेत 16 लोग मारे गए हैं.

मारे गए बच्चों के लिए सरकार ने मुआवज़े की घोषणा की है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे मेडक के मसाईपेट इलाके में मानवरहित रेलवे फाटक पर हुई.

घटना के वक्त बस में ड्राइवर और काकाटिया स्कूल के 32 बच्चे सवार थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि सभी घायलों को हैदराबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मामले की विशेष जांच के आदेश दिए हैं.

मृतक बच्चा

इमेज स्रोत, AFP GETTY

मसाईपेट में रेलवे फाटक पर बस के गुजरने के दौरान ही नांदेड़ पैसेंजर ट्रेन से इसकी टक्कर हुई.

मृतक बच्चे की मां

इमेज स्रोत, AFP GETTY

मानवरहित रेलवे फाटकों पर दुर्घटना का ये पहला मामला नहीं है. हर साल सैकड़ों लोग ऐसी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.

ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 11,563 मानवरहित रेलवे फाटक हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>