भाजपाः दिल्ली में चुनाव के लिए तैयार

भाजपा कमल

इमेज स्रोत, AP

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि पार्टी ताज़ा चुनावों के लिए तैयार है साथ ही अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार बनाने पर भी विचार किया जा सकता है.

हालांकि अभी तक सरकार बनाने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है.

सतीश उपाध्याय के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से रविवार की सुबह मुलाक़ात की.

आमंत्रण नहीं

उनका कहना था कि इस मुलाक़ात में कई अन्य मसलों पर चर्चा हुई लेकिन दिल्ली में सरकार बनाने पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

हाल में दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष बने उपाध्याय ने यह भी साफ़ किया कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रण अभी नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, "अगर लेफ़्टीनेंट गर्वनर से हमें सरकार बनाने का आमंत्रण मिलता है तो हम इसका आकलन करेंगे कि हम अपनी मौजूदा संख्या के साथ सरकार बना पाएंगे या नहीं उसके बाद ही हम हां या ना कहेंगे. हमें लगता है कि अगर चुनाव होते भी हैं तो देश में बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली हमारी पार्टी दिल्ली में भी सफलतापूर्वक सरकार बनाएगी."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>