मोदी ने कटरा रेल लाइन का उद्घाटन किया

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उधमपुर-कटरा रेल लाइन का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की ये उनकी पहली यात्रा है.
श्रीनगर स्थित बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के मुताबिक़ प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा के बेहद कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं.
अलगाववादी संगठनों ने मोदी की यात्रा के विरोध में बंद का आह्वान किया है जिसके कारण घाटी का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
श्रीनगर शहर के कई पुलों को बंद कर दिया गया है और महत्वपूर्ण स्थलों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
पुलिस ने कुछ स्थानीय युवकों को हिरासत में भी लिया है.
घुसपैठ

इमेज स्रोत, AP
मोदी की यात्रा से पहले सेना ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है.
की कश्मीर यात्रा के साथ ही अस्सी के दशक में कश्मीर छोड़कर आए कश्मीरी पंडितों की वापसी का मुद्दा भी गरमा गया है.
कुछ दिन पहले अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा था कि मोदी कश्मीर में पंडितों के लिए तीन अलग-अलग शहर बसाने की योजना लेकर आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मोदी की इस योजना का समर्थन करते हुए कहा है कि कश्मीरी पंडितों को राहत कैंपों के बजाए ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत रखा जाएगा.
हालांकि जम्मू-कश्मीर के प्रमुख मुफ़्ती बशीरुद्दीन अहमद ने सरकार की इस योजना का विरोध करते हुए कहा है कि कश्मीरी पंडित कश्मीर वापस लौट सकते हैं लेकिन उन्हें क़िलेबंद कॉलोनियों में बसाना ठीक नहीं है.
बैठक
मोदी का इसके बाद श्रीनगर जाने का कार्यक्रम है.

क़रीब 11 सौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार उधमपुर-कटरा रेल लाइन के शुरू हो जाने के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु दिल्ली से सीधे कटरा तक रेल से पहुंच पाएंगे.
25 किमी लंबी इस रेलवे लाइन को पूरा करने में क़रीब 18 साल का लंबा समय लगा है. पहाड़ों के बीच से निकलती इस रेलवे लाइन पर 50 पुल और 10 सुरंगें हैं.
मोदी इसके बाद उत्तरी कश्मीर के उरी इलाक़े में 240 मेगावाट की एक बिजली परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.
साथ ही वह भारतीय सेना के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












