नुस्ली वाडिया को ईरान के नंबर से मिली धमकी?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला और गहरा गया है. प्रीति के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड उद्योगपति नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया ने शिकायत की है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है.
वाडिया की शिकायत के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कहा, "हम इसकी जांच का ज़िम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप रहे हैं.
मारिया ने जानकारी देते हुए कहा, "हम नुस्ली वाडिया के दफ़्तर में आए 5 टेलीफोन कॉल्स और एसएमएस के डिटेल्स की जांच कर रहे हैं. जिस फोन से एसएमएस आया है, अनुमान है कि वो नंबर ईरान का है."
इससे पहले उद्योगपति नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया ने बुधवार को मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि अंडरवर्ल्ड ने फोन पर धमकी दी है.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार ये मामला क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के पास है और वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.
मारिया ने बुधवार को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि प्रीति ज़िंटा की शिकायत के सिलसिले में पुलिस बीसीसीआई के भेजे गए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
वापस आ रही हैं प्रीति
उन्होंने कहा कि प्रसारण अधिकार सोनी कंपनी के पास होने के कारण बीसीसीआई से मैच में लगे उस कंपनी के 19 कैमरों का भी फ़ुटेज माँगा गया है.
राकेश मारिया ने कहा, "प्रीति ज़िंटा की शिकायत में कोई नाम नहीं होने के कारण हमने उनके वकील के मार्फत उन्हें अतिरिक्त बयान देने के लिए लिखा है ताकि हमें लोकेशन और गवाहों के नाम की जानकारी हो सके."
वे कहते हैं, "प्रीति ज़िंटा ने अपने वकील के जरिए हमसे संपर्क किया है और सूचना दी है कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करने के लिए इस हफ्ते लॉस एंजेलेस से वापस आ रही हैं."
उधर अंडरवर्ल्ड से धमकी के बारे में वाडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया, "नेस वाडिया के पिता की सेक्रेटरी को पांच फोन आए और एक संदेश मिला, जिसमें प्रीति ज़िंटा को परेशान नहीं करने के लिए कहा गया. फोन करने वालों ने खुद को अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ बताया और अपना नाम रवि पुजारी बताया."
प्रीति ज़िंटा ने नेस वाडिया के ख़िलाफ़ <link type="page"><caption> छेड़छाड़ का मुक़दमा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/06/140613_preety_zinta_molestation_case_aj.shtml" platform="highweb"/></link> दर्ज कराया था. यह केस धारा 354 के तहत दर्ज किया गया है.
कानूनी मामलों के जानकार अनूप भटनागर के अनुसार महिला का शील भंग करने के प्रयास में आईपीसी की धारा 354 लगाई जाती है.
प्रीति ज़िंटा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेस वाडिया कह चुके हैं, "मैं शिकायत पर हैरान हूँ और मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और ग़लत हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












