खरगे होंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे (फ़ाइल)

इमेज स्रोत, pti

इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे पिछली सरकार में रेल मंत्री थे.

कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता होंगे.

खरगे मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.

पत्रकारों से बातचीत में खरगे ने कहा, "मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा करूँगा और सदन में अपनी पार्टी का रुख़ पेश करूँगा."

सोलहवीं लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को 44 सीटें मिली हैं. जो आजतक की उसकी सबसे कम सीटें हैं.

संसद का सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. इसमें लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा.

कांग्रेस नेता कमलनाथ प्रोटेम स्पीकर होंगे.

खरगे कर्नाटक सदन में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. वो लोकसभा का चुनाव गुलबर्गा से लड़ते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)