'...तो बच्चों को कुत्ते का मल खिलाते थे'

इमेज स्रोत, SANDEEP RASAL
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
महाराष्ट्र में मुंबई से सटे रायगढ़ ज़िले के करजत में एक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आवासीय स्कूल में नाबालिग बच्चों के कथित यौन शोषण की बात सामने आई है.
बच्चों के यौन शोषण के इस मामले में करजत पुलिस ने ट्रस्ट के संचालक और शिक्षिका को गिरफ़्तार किया है.
चाइल्ड लाइन संस्था के रायगढ़ ज़िला संचालक अशोक जंगले ने बीबीसी से बातचीत में बताया, "चाइल्ड लाइन संस्था के पुणे कार्यालय में 21 मई को एक पीड़ित बच्चे ने फ़ोन कर इस संस्था में यौन शोषण होने की जानकारी दी."
उन्होंने कहा, "उस बच्चे से बात करने के बाद हमारी पुणे ज़िला संचालक डॉक्टर अनुराधा सहस्त्रबुद्धे ने बच्चों के परिवारों के बारे में जानकारी हासिल की और यह सुनिश्चित किया कि यह किसी संस्था को बदनाम करने का प्रयास नहीं था. पूरी तसल्ली होने के बाद हमने पांच पीड़ित बच्चों को पुणे कार्यालय बुलाया और उनसे सारी जानकारी ली."
इसके बाद यह सारी जानकारी ज़िला बाल कल्याण अधिकारी को दी गई. इसी महीने करजत के नेरलकी में संस्था के स्कूल पर छापा मारा गया.
'मानवता पर धब्बा'

इमेज स्रोत, SANDEEP RASAL
इस छापे में संस्था से दो नाबालिगों को छुड़ाया गया. जंगले ने बताया कि इसके बाद ज़िला बाल कल्याण अधिकारी ने पुलिस को इस संस्था की इमारत की पूरी छानबीन करने के आदेश दिए.
इस संस्था का मुख्यालय पुणे में है और इसका आवासीय स्कूल करजत के गांव नेरलकी में. ट्रस्ट के संचालक पुणे के अख़बारों मे संस्था के विज्ञापन छपवाते थे जिसे देखकर पुणे ज़िले के ग़रीब लोग अपने बच्चों को यहाँ पढ़ने के लिए भेजते थे.
जंगले ने कहा, "जब हमने पाठशाला के बच्चों से बात की तो बेहद अमानवीय अत्याचारों की बात सामने आईं. बच्चों ने बताया कि ट्रस्ट का संचालक और महिला शिक्षक उन्हें आपस में शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करते थे. जब कोई बच्चा इससे इनकार करता था तो उसकी पिटाई करते और कुत्ते का मल खिलाते."
जंगले कहते हैं कि यह सब इतना घिनौना था कि सारी बातें सार्वजनिक रूप से बयान नहीं की जा सकतीं. उस आवासीय स्कूल में 32 बच्चे हैं और सभी नाबालिग हैं.
चूंकि इस समय गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं इसलिए ज़्यादातर बच्चे अपने अपने घर गए हुए हैं.
कड़ी सज़ा की मांग
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चे की सदस्यों ने करजत के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से मामले की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है.

इमेज स्रोत, SANDEEP RASAL
महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की महासचिव माधवी नाइक ने कहा, "इस तरह की घटनाएं मानवता के लिए धब्बा है और इन मामलों के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए, ताकि वह दूसरों के लिए सबक बने."
करजत पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आरआर पाटिल ने बताया, "हमें इस मामले की जानकारी समाजसेवी डॉक्टर अनुराधा सहस्त्रबुद्धे ने दी जिसके बाद हमने एफ़आईआर दर्ज कर, अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया."
उन्होंने कहा, "दोनों को अलीबाग की अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें पांच जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. हम इस स्कूल के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि अगर ऐसे और मामले हैं तो वह सामने आए और उनकी भी जांच हो."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












