मोदी ने वडोदरा सीट छोड़ी, बनारस के सांसद रहेंगे

इमेज स्रोत, PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वडोदरा लोकसभा सीट छोड़ दी है और उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट को बरकरार रखने की घोषणा की है.
मोदी ने दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की थी.
उन्होंने वाराणसी से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी के अजय राय को शिकस्त दी थी.
भारत के नए प्रधानमंत्री ने वडोदरा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री को लगभग पाँच लाख 70 हज़ार वोटों से हराया था.
साल 2009 में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वाराणसी सीट से सांसद चुने गए थे.
<link type="page"><caption> बनारस: 'पीपली लाइव बन गया है ये चुनाव'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140511_campus_hangout_banaras_ar.shtml" platform="highweb"/></link>
14 दिनों की समय सीमा
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर जोशी ने वाराणसी से मोदी के नाम की घोषणा के बाद कानपुर सीट से चुनाव लड़ा और वो वहां से चुने गए.
नियमों के मुताबिक दो लोकसभा सीटों से चुनाव जीतने वाले नेता को चुनाव परिणाम घोषित होने के 14 दिनों के भीतर एक सीट छोड़नी पड़ती है.

इमेज स्रोत, AP
16 मई को चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी और गुरुवार को 14 दिनों की समय सीमा समाप्त हो रही थी.
<link type="page"><caption> 'पहली बार नेतृत्व आज़ादी के बाद जन्मे लोगों के पास'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140516_winner_modi_speech_vadodara_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी मैनपुरी सीट छोड़ने और आज़मगढ़ सीट से सांसद रहने की घोषणा की है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












