कश्मीर में बस दुर्घटना, 17 की मौत

इमेज स्रोत, PTI
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि एक बस दुर्घटना में महिलाओं और छात्रों समेत 17 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
उनका कहना था कि एक बस भारत के विभिन्न राज्यों के मजदूरों, कुछ छात्रों और पर्यटकों के एक दल को लेकर श्रीनगर उस रास्ते के माध्यम से जा रही थी जो कश्मीर को भारत के दूसरे हिस्से से जोड़ता है.
बचाव कार्य में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "बस डिगडोला के समीप एक मोड़ से गुजरते समय अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी घाटी में गिर गई."
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुनीर ख़ान ने 17 लोगों के मौत की पुष्टि की है. लेकिन बस में सवार यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
'ड्राइवर की झपकी से दुर्घटना'
मुनीर ख़ान ने कहा, "अभी दुर्घटना के कारणों की जाँच हो रही है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर को झपकी आ रही थी."
इस बस दुर्घटना में छह महिलाएं और जम्मू के राजौरी, पूँछ व अखनूर क्षेत्र से कश्मीर में सेना की भर्ती कैंप में शामिल होने के लिए जा रहे छात्र भी मृतकों में शामिल हैं.
पुलिस, सेना और अन्य प्रशासनिक एजेंसियां बचाव अभियान और लोगों को शवों को घाटी से बाहर निकालने का काम कर रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मदद के लिए भारतीय वायुसेना से संपर्क किया जा रहा है, क्योंकि ख़तरनाक पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बस तक पहुंचाना बहुत मुश्किल है.

इमेज स्रोत, AP
अधिकारियों के मुताबिक़ इस क्षेत्र में सशस्त्र हिंसा से ज़्यादा लोगों की मौत हर साल बस दुर्घटना में होती है.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












