हैदराबाद: झड़प में तीन की मौत, 10 ज़ख़्मी

हैदराबाद, सांप्रदायिक हिंसा

इमेज स्रोत, dhananjaya

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के एक इलाक़े में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और दस लोग ज़ख़्मी हो गए. विवाद कथित रूप से एक धर्म का झंडा जलाए जाने के बाद शुरू हुआ था जिसके बाद नाराज़ भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने फ़ायरिंग भी की.

पुलिस ने इस इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिन कमिश्नर के अनुसार इलाक़े में लगा कर्फ्यू अगला आदेश आने तक जारी रहेगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुराने हैदराबाद के किशनबाग़ इलाक़े में हुई झड़प में कुछ पुलिस वालों सहित कम से कम सात लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

पीटीआई के मुताबिक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. चार घरों में आग लगा दी गई और 10 वाहन तोड़फोड़ का शिकार हुए हैं.

हैदराबाद के चारमीनार के आसपास के इलाक़ों में बाज़ार बंद हैं.

'हालात नियंत्रण में'

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अनुराग शर्मा ने पत्रकारों को बताया, "दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. अभी स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि शहर में शांति बनी रहे. क़ानून-व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के वाहन गश्त कर रहे हैं."

आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) वीएसके कौमुदी ने कहा कि इस घटना के बाद हैदराबाद के तनावग्रस्त इलाक़ों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात किए गए हैं. इनमें रैपिड एक्शन फ़ोर्स की तीन कंपनियां, आंध्र प्रदेश स्पेशल पुलिस की दो कंपनियां भी हैं.

राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है.

आंध्र प्रदेश में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 16 मई को होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>