राहुल के रोड शो के बाद भाजपा के निशाने पर चुनाव आयोग

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, BJP

इमेज कैप्शन, अरुण जेटली ने की चुनाव आयोग की आलोचना

बनारस में राहुल गांधी के रोड शो के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.

पार्टी नेता अरुण जेटली ने कहा कि जिस बेनियाबाग इलाके में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और बनारस से प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को रैली नहीं करने दी गई, वहां से होकर राहुल गांधी का रोड शो गुजरा.

उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को इस सच्चाई के साथ जीना पड़ेगा कि बेनियाबाग क्षेत्र में जो सुरक्षा कारण हैं, वो सिर्फ बीजेपी पर लागू हैं, बाकी तीनों दलों पर लागू नहीं हैं."

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रोड शो से साबित होता है कि रैली को न होने देने के पीछे कोई सुरक्षा कारण नहीं था और भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक कारणों से रैली नहीं करने दी गई है.

'बड़ा धब्बा'

जेटली ने कहा, "ये एक बहुत बड़ा धब्बा इस देश की चुनाव प्रक्रिया पर रहेगा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को अपने चुनाव क्षेत्र में रैली नहीं करने दी गई."

शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बनारस से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो किया जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.

बनारस देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है जहां से मोदी के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं.

आम चुनाव के नौवें और आख़िरी चरण के मतदान के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन है. इस चरण में सोमवार को तीन राज्यों की कुल 41 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

राहुल गांधी के रोड शो के कारण शहर का यातायात ठप रहा.

बनारस में मौजूद बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव के अनुसार राहुल गांधी के रोड शो के मौक़े पर पूरा बनारस कांग्रेस के रंग में रँगा दिखा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>