गायक अंकित बलात्कार के आरोप में ग़िरफ़्तार

इमेज स्रोत, FilmFare
पिछले साल रिलीज़ हुई सुपरहिट फ़िल्म 'आशिक़ी-2' का मशहूर गीत 'सुन रहा है न तू' गाना वाले गायक अंकित तिवारी को बलात्कार के आरोप में ग़िरफ़्तार कर लिया गया है.
उन पर ये आरोप उनकी महिला मित्र ने लगाया. मुंबई की वर्सोवा पुलिस थाने में उनके ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज कराई गई.
STYकमाल ख़ान पर सनी लियोनी ने किया केसकमाल ख़ान पर सनी लियोनी ने किया केससनी लियोनी ने अभिनेता कमाल आर ख़ान पर आख़िर क्यों मानहानि का केस दर्ज कराया. कमाल की किस हरकत से सनी लियोनी को पहुंची ठेस. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-05-05T11:18:45+05:302014-05-05T12:07:54+05:30PUBLISHEDhitopcat2
अंकित पर धोखाधड़ी, बलात्कार और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. उनके साथ उनके बड़े भाई अंकुर तिवारी को भी धमकी देने का मामला दर्ज करके हिरासत में लिया गया है.
बीबीसी से बात करते हुए अंकित के वकील नागेश मिश्रा ने इस ख़बर की पुष्टि की लेकिन अंकित पर लगे आरोपों को ग़लत बताया.
क्या है शिक़ायत
शिक़ायत के मुताबिक़ दो साल पहले अंकित ने अपनी महिला मित्र से एक मंदिर में शादी की थी और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
STYसेलीना जेटली के साथ 'बदसलूकी'सेलीना जेटली के साथ 'बदसलूकी'अभिनेत्री सेलीना जेटली ने कहां और किस पर लगाया बदसलूकी का आरोप और फिर टल गई रजनीकांत की फ़िल्म 'कोचेडियान' की रिलीज़. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में.2014-05-08T11:38:54+05:302014-05-08T12:22:46+05:30PUBLISHEDhitopcat2
लेकिन बाद में अंकित इन सारी बातों से और उनके बीच संबंधों की बात से मुकर गए. दूसरी ओर अंकित ने दावा किया कि ये सारे आरोप ग़लत हैं. अंकित ने ये तो माना कि वो उनके साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन पिछले एक साल से दोनों संपर्क में नहीं हैं.
अंकित के वकील नागेश ने दावा किया कि जिस महिला ने उन पर आरोप लगाए हैं वो पहले से शादीशुदा हैं और उनका दो साल का बच्चा है.
अंकित और अंकुर को आज अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)












